Hardik Pandya's brother Krunal questioned at Mumbai Airport over luxury watches | वनइंडिया हिंदी

2020-11-13 52

Cricketer Krunal Pandya was on Thursday detained at the Mumbai International Airport by the Directorate of Revenue Intelligence for allegedly being in possession of undisclosed gold and other valuables, DRI sources said. Krunal had returned shortly after 5 pm by a flight from the UAE when he was stopped at the airport by DRI personnel

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस द्वारा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया। इसका कारण था क्रुणाल के पास से अनडिस्क्लोस्ड गोल्ड और कुछ अन्य कीमती चीजें मिलना। राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआइ के अधिकारियों ने मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या को अघोषित सोना और अन्य बहुमूल्य सामान रखने के आरोप में गुरुवार को हिरासत में ले लिया।

#KrunalPandya #IPL2020UAE #MumbaiAirport